एक द्वंद्व है
मन के अन्दर
और मन के बाहर
एक द्वंद्व है
सपनों में
और धरातल में
एक द्वंद्व है
अपनों में
और परायों में
एक द्वंद्व है
अमीरी में
और गरीबी में
एक द्वंद्व है
शिक्षित में
और अशिक्षित में
एक द्वंद्व है
आशा में
और निराशा में
एक द्वंद्व है
जीत में
और हार में
एक द्वंद्व है
जीवन में
और मरण में
एक द्वंद्व है
सच में
और झूठ में
एक द्वंद्व है
रोने में
और हॅंसने में
एक द्वंद्व है
अहिंसा में
और हिंसा में
एक द्वंद्व है
इन्सान में
और भगवान में
एक द्वंद्व है
मुझ में
और तुम में
एक द्वंद्व है
हमसब में
ये द्वंद्व ही जीवन है